Tuesday, August 15, 2017

Ankylosing spondylitis kya hai - jaaniye hindi mein? What is ankylosing spondylitis ?

एंकिलॉज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस (Ankylosing spondylitis – AS) क्या है ?
एंकिलॉज़िंग (Ankylosing) का अर्थ होता है – जुड़ाव (फ्यूज़न) (Fusion ) |
स्पॉन्डिलाइटिस (spondylitis) का अर्थ होता है – स्पाइन (Spine) या रीड क़ी हडडी के मनकों की सूजन (inflammation) |
एंकिलॉज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस एक ऐसा रोग है जो पीठ, गर्दन, और कभी कभी कूल्हों और एड़ी में दर्द और जकडन का कारण बनता है | यह एक प्रकार का वात या गठिया रोग है (Gathiya / vaat rog), जिसे आर्थराइटिस (arthritis) भी कहा जाता है।
For more information, click on below link
Jyaada jaankari ke liye neeche link par click kijiye
अमूमन यह मान्यता होती है की गठिया रोग बुढापे का रोग है | रहेयूमेटोलोजी (Rheumatology) एक ऐसा मेडिकल फिल्ड है जिसमे अनेक प्रकार के गठिया रोगों का समावेश होता है | रह्युमेटोलॉजिस्ट (Rheumatologist) एक ऐसा डॉक्टर होता है, जो इन गठिया रोगों के प्रकार का पता लगाकर इनका इलाज (treatment) करते हैं। ऐसे बहुत सारे गठिया रोग या वात रोग हैं जो किसी को अल्पायु में ही ग्रसित कर सकते हैं। AS ऐसा रोग है।
एंकिलॉज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस वात रीढ़ की हड्डी ( spine vertebra) के आसपास या कुछ जोड़ों (joint) में सूजन के साथ शुरू होता है । यह किशोर या वयस्क अवस्था के युवक या युवतियों (ज्यादात्तर युवको) को ग्रसित करता है । इस रोग की शुरुआत बचपन में भी हो सकती है। कभी कभी, इस बिमारी से रीढ़ की हड्डियों का एक साथ फ्यूज़न (fusion) या जुड़ाव हो सकता है |

No comments:

Post a Comment